India Pakistan Tension: भारत पाक में हुए युद्ध विराम के फैसले के बाद श्री गंगानगर और जौधपुर में अब हालात सामान्य नजर आ रहे हैं. प्रसाशन ने बीती रात ब्लैक आउट के निर्देश जारी किए थे...हालांकि इस दौरान बिजली की कटौती नहीं की गई. हालंकि इस दौरान जिला प्रसाशन ने आमजन को सर्तक रहने की अपील की है. युद्धविराम के फैसले के बाद जिले में सुबह से ही यातायात सामान्य रूप से जारी है.लोग चहलकदमी करते भी नजर आ रहे हैं. #dgmo #IndiaPakistanTension #threearmychiefs #latestnews #CDSAnilChauhan #delhi