Indian Air Force War Exercise: 'ऑपरेशन सिंदूर' की जबरदस्त सफलता के बाद भारत अब एक और बड़ा सैन्य कदम उठाने जा रहा है, जिससे पाकिस्तान की चिंता और बढ़ गई है। भारत की वायुसेना 23 से 25 जुलाई तक पाकिस्तान सीमा के नजदीक हवाई सैन्याभ्यास करेगी। इस अभ्यास को लेकर भारतीय वायुसेना पूरी तरह तैयार है, वहीं पाकिस्तान की एयरफोर्स को अलर्ट मोड में डाल दिया गया है। ऐसे में दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल बन गया है, खासकर बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। #IndianAirForce #AakramanExercise #IndoPakTensions #MilitaryExercise #RafaleJets #Sukhoi30 #Mirage2000 #IndiaPakistanBorder #NationalSecurity #AirForceDrills