Jaipur: JDA के दायरे में आए 32 गांव, Master Plan से बदलेगी सूरत? | Rural Development | Top News

  • 4:06
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2025

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) का दायरा बढ़ गया है। मास्टर प्लान 2047 (Master Plan 2047) के तहत अब 32 गांव और फागी, चाकसू, जोबनेर, शाहपुरा जैसे शहरी निकाय जेडीए क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। सरकार ने डेवलपमेंट प्रमोशन एंड कंट्रोल रेगुलेशन (DPCR) लागू किया है, जिसके तहत हाईवे के 500 मीटर तक के क्षेत्र को 'हाईवे डेवलपमेंट कंट्रोल जोन' घोषित किया गया है। इसका उद्देश्य अनियंत्रित निर्माण को रोकना और सुनियोजित विकास करना है।

संबंधित वीडियो