Rajasthan News: जयपुर अग्निकांड में शनिवार सुबह तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 32 घायलों का अब भी SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से कुछ वेंटिलेटर पर हैं, जबकि कुछ 50 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं. डॉक्टर्स उनके इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पूरी कोशिश है कि उनकी जान बचाई जा सके. कुछ ही घंटे बाद राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी घायलों से मिलने और उनकी हिम्मत बढ़ाने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वे मीडिया से बातचीत भी करेंगे और इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे.