Dispute in Jaipur's Johri Bazaar: जयपुर के जौहरी बाजार में देर रात पोस्टर लगाने पर दो पक्षों में विवाद हुआ. हालांकि जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने तुरंत हालात संभालते हुए सूझबूझ और समझाइश के बाद मामला शांत कराया. साथ ही प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की. इससे पहले काफी देर तक प्रदर्शनकारी मौके पर जमे रहे, जिसके बाद एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया. वहीं, बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है.