Jaipur Bomb Threats: इन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी | Crime News | Rajasthan Top News

  • 3:57
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2025

Jaipur Bomb Threats: जयपुर के दो स्‍कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी म‍िली है. मानसरोवर स्थ‍ित स्‍प्रिंगफील्‍ड और श‍िप्रापथ के पास महर्ष‍ि दयानंद स्‍कूल को धमकी म‍िली है. सूचना पर एटीएस और पुल‍िस के अध‍िकारी सह‍ित फोर्स पहुंच गई. स्‍कूल को खाली करा द‍िया गया है. धमकी देने वाला कौन है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई. पुल‍िस बम सर्च कर रही है. एक द‍िन पहले सोमवार को भी स्‍प्रिंगफील्‍ड और श‍िवदासपुरा में स्‍थ‍ित एक स्‍कूल को धमकी म‍िली थी. ईमेल के जरिए धमकी भरा संदेश मिला था. काफी सर्च करने के बाद भी कुछ नहीं म‍िला. #jaipur #bombthreats #latestnews #viralvideo #crimenews

संबंधित वीडियो