Jaipur: MNIT का 18वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम MNIT कैंपस में आयोजित हो रहा है जहां सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी हमारे लिए गौरव की बात है. कुछ सालों में MNIT ने बेहतरीन शिक्षा देने का काम किया है. मैं डिग्री पाने वाले सभी स्टूडेंट्स को बधाई देता हूं. आपने जब उपाधि ली है जब दुनिया तेजी से बदल रही है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप देश के विकास में अपना योगदान देंगे. आप सभी सकारात्मक विचारों के साथ समाज में बदलाव का कार्य करेंगे.