राजधानी जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ प्यार, धोखे और जुनून ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। ढाई साल की मासूम बच्ची के सामने उसकी माँ नीतू सेन की बेरहमी से मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि कातिल कोई और नहीं, बल्कि नीतू के पति का पुराना दोस्त अंशु था। अंशु नीतू पर शादी करने और साथ भागने का दबाव बना रहा था, लेकिन नीतू के इनकार करने पर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।