Jaipur Murder Case: राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है...यहां एक 60 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई...और फिर लाश को ठिकाने लगाने की ऐसी साजिश रची गई...जिसने पूरे इलाके को दहला दिया...पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है...और मामले की जांच की जा रही है...लेकिन ये पूरा मामला है क्या और इस मामले ने कैसे लोगों को दहला दिया है...देखिए हमारी इस रिपोर्ट में... #JaipurMurderCase #shastrinagar #CCTVExclusive #MurderExposed #rajasthanpolice #CrimeNews #BreakingNews #jaipurpolice #breakingnews #rajasthanhindinews #jaipurnews