Jaipur New: मेयर Munesh Gurjar को फिर मिला नोटिस | Latest News | Breaking News

  • 4:08
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2024

Mayer Munesh Gurjar: जयपुर हेरिटेज नगर निगम में भ्रष्टाचार के मामले में ACB की कार्रवाई के बाद मेयर मुनेश गुर्जर(Mayer Munesh Gurjar) पर चारों तरफ से शिकंजा कसा जा रहा है. स्वायत्त शासन विभाग ने 11 सितंबर 2024 को एक नोटिस जारी किया गया था. जिसके लिए मुनेश गुर्जर(Munesh Gurjar) को तीन दिन में जवाब देने का समय दिया गया था. वहीं मुनेश गुर्जर के निलंबन को लेकर 18 सितंबर को फैसला किया जाना था. लेकिन स्वायत्त शासन विभाग ने मेयर मुनेश गुर्जर को एक बार फिर नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है. अब मुनेश गुर्जर का निलंबन फिर से तीन दिन के लिए टल गया है.

संबंधित वीडियो