Jaipur News: राजस्थान(Rajasthan) की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने रोहित गोदरा गैंग के लिए काम करने वाली सुधा कंवर को इटली(Italy) से गिरफ्तार कर लिया है. सुधा का पति अमरजीत विश्नोई(Amarjeet Bishnoi) भी कुछ समय पहले गिरफ्तार को चुका है. अब दोनों को जल्द भारत लाया जा रहा है.