Rajasthan News: फैक्ट्री में सोने-चांदी के जेवरों को बनाते समय केमिकल के साथ सोने-चांदी के टुकडे़ जाते हैं. इन्हें छानने के लिए कुछ समय के अंतराल पर टैंक से कचरा निकाला जाता है, जिससे उसमें सोने-चांदी के कणों को छाना जा सके. इस बार भी फैक्ट्री में दोपहर से ही सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए 8 मजदूर उतारे गए थे. मशीनों का काम आदमियों से लिया.अन्य ज्वैलरी कंपनियों में भी यह प्रोसेस होता है, लेकिन इसके लिए विशेष मशीनें होती हैं.