राजस्थान की राजधानी जयपुर...पहाड़ियों की गोद में बसा एक ऐसा तीर्थ है...जिसकी पहचान सिर्फ धार्मिक महत्व से ही नहीं...बल्कि इसकी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिकता से भी है...हम बात कर रहे हैं गालव ऋषि की तपो भूमि गलता तीर्थ की...जिसे तीर्थों का राजा भी कहा जाता है...यहां मकर संक्रांति पर स्नान करने का विशेष महत्व है...यहां के पानी को गंगाजल की तरह पवित्र माना जाता है...और ऐसी मान्यता है कि यहां स्नान करने से मोक्ष मिलता है...क्या है यहां का महत्व और मान्यताएं देखिए हमारी इस रिपोर्ट में... #makarsankranti #jaipur #galtatirtha #rajasthan #viralvideo