Jaipur News: New Police Commissioner Sachin Mittal ने की Important Meeting | Rajasthan Police

  • 2:44
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2025

Jaipur Police Commissioner Sachin Mittal: जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने आज (25 अक्टूबर) कमिश्नरेट में पदभार ग्रहण किया. सुबह 10 बजे वह जयपुर कमिश्नरेट पहुंचे. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. इस दौरान जयपुर के पूर्व कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी मौजूद रहे. इस दौरान कमिश्नरेट के सभी आईपीएस अधिकारी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और सीआई मौजूद रहे. मित्तल ने पहले दिन ही सभी अधिकारियों की बैठक ली और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपना प्लान साझा किया. इस दौरान कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश, एडिशनल कमिश्नर डॉ.राजीव पचार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) मनीष अग्रवाल, योगेश गोयल समेत चारों जिलों के डीसीपी मौजूद रहे. #jaipurnews #jaipurpolicecommissionersachinmittal #policetransferlist #crimenews #importantmeeting

संबंधित वीडियो