Jaipur Ragging Case: SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर में रैगिंग की शिकायत सामने आने पर एंटी-रैगिंग कमेटी ने त्वरित कार्रवाई की है. सेकंड ईयर MBBS के 17 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है और वे अगली आदेश तक क्लास अटेंड नहीं कर सकेंगे. यह शिकायत NMC पोर्टल पर दर्ज हुई थी और रैगिंग की घटना कॉलेज कैंपस के बाहर की है. #SMSMedicalCollege #JaipurRaggingCase #MBBSStudents #Suspended #RajasthanNews #AntiRagging #NMC #MedicalCollege #BigAction #JaipurNews #HindiNews #LatestUpdate #StudentNews