Jaipur SMS Hospital: गर्भवती महिला की सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में गलत ग्रुप का खून चढ़ाने के बाद मौत हो गई। SMS अस्पताल में फरवरी 2024 के बाद इस तरह की यह तीसरी घटना है। महिला को कम हीमोग्लोबिन और प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याओं की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था। गर्भवती महिला की शुरुआती जांच में A+ और बाद में B+ ग्रुप का खून पता चला। प्रदेश की सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल में इस तरह के मामले से मरीजों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। #Jaipur #smshospital #rajasthannews #latestnews