Jaipur: SMS Hospital के 'Token System', क्या खत्म हुई मरीजों की लंबी कतारें?

  • 3:49
  • प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2025

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल (SMS Hospital, Jaipur) में मरीजों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और इलाज की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए 'टोकन सिस्टम' लागू किया गया है। लेकिन क्या धरातल पर यह व्यवस्था कारगर साबित हो रही है? NDTV की टीम ने अस्पताल पहुंचकर इस नई व्यवस्था का 'रियालिटी चेक' किया। 

संबंधित वीडियो