राजधानी जयपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां NEET की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा कनिका ने महेश नगर थाना क्षेत्र के एक पीजी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दौसा के सिकंदरा की रहने वाली कनिका के आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक दबाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच में जुटी है, वहीं परिजन और आम लोग न्याय और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।