Rajasthan News: जयपुर अग्निकांड हादसे में शनिवार सुबह एक और घायल की सवाई मानसिंह अस्पातल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान अजमेर निवासी सलीम की तौर पर हुई है, जो भांकरोटा में ट्रक एक्सीडेंट के बाद लगी आग में 50 फीसदी तक झुलस गए थे. इस हादसे के कारण अभी तक कुल 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 8 का इस वक्त भी SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि बाकी घायलों की तुलना में कम जले हैं, इसीलिए उनकी जान को कोई खतरा नहीं है.