राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गर्लफ्रेंड की नाराजगी के चलते एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी गाड़ी में सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक अवसाद में था। रामनगरिया थाना क्षेत्र के जयपुरिया अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, वहीं परिजनों ने युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।