राजस्थान (Rajasthan) में रात 8 बजे बाद भी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. देर रात तक शराब के ठेके बिना रोक-टोक के खुले नजर आ रहे हैं. शटर बंद कर दुकान में बैठे विक्रेता ग्राहकों का इंतजार करते नजर आते हैं. इन सबके बीच आबकारी विभाग के अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए हैं. इस पूरी हकीकत को NDTV की टीम ने कैमरे में कैद किया. ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान जब पड़ताल की गई तो व्यवस्था की पोल खुल गई. दरअसल, राज्य सरकार की ओर से रात 8 बजे बाद शराब की दुकानें बंद करने और शराब का विक्रय नहीं करने का नियम है. लेकिन जैसलमेर में इस नियम का पालन होता नजर नहीं आ रहा है और निर्धारित समय के बाद भी शराब की बिक्री की जा रही है.