900 करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में जयपुर से संजय बड़ाया गिरफ्तार

  • 4:29
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2024

JJM Scam: जल जीवन मिशन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. जयपुर से ईडी की टीम ने संजय बड़ाया को गिरफ्तार किया है. बड़ाया पर JJM घोटाले में बिचौलिए की भूमिका के आरोप है. गिरफ्तारी के बाद संजय बड़ाया से इस समय ED अधिकारी जयपुर कार्यालय में पूछताछ कर रहे हैं. मालूम हो कि JJM घोटाले में अब तक ED 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

संबंधित वीडियो