जालोर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब जवाई नदी में नहाने गए छह युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। रेस्क्यू टीम ने अब तक चार युवकों के शवों को बरामद कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश अभी भी जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास सतर्कता बरतने की अपील की है