Jalore News: राम सिंह कस्बे के सरकारी स्कूल की एक टीचर का पढ़ाने का अनूठा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यही वजह है की जहाँ राजस्थान में सरकारी स्कूल में बच्चों के नामांकन की संख्या कम हो रही है तो वहीं इस स्कूल में नामांकन लगातार बढ़ रहा है । दरअसल शिक्षिका सविता टेपन बच्चों को अलग अलग तरीके से पढ़ाती है । जिससे की बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है । वायरल वीडियो पर शिक्षिका की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं । सबसे खास बात तो ये है की इस नवाचार के बाद स्कूल का पिछले पाँच सालों से रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा है.