Jalore Sheep Death: जालौर जिले के आहोर और जालौर उपखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भेड़-बकरियों की रहस्यमयी मौतों ने पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है. पिछले एक महीने में अब तक करीब 1500 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही मौतों के बावजूद पशुपालन विभाग बीमारी की सटीक पहचान नहीं कर सका है. विभागीय जांच टीमें गांवों में जाकर सैंपल तो ले चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई हैं. #JaloreNews #SheepDeaths #LivestockCrisis #AhorSubdivision #RajasthanAgriculture #AnimalHusbandry #FarmerDistress #InvestigationNeeded #RuralRajasthan