Jhalawar News : Cancer Hospital का ये अधूरा सपना , कब होगा पूरा ?

  • 13:05
  • प्रकाशित: फ़रवरी 19, 2025

2015 में स्वीकृत हुआ झालावाड़ (Jhalawar) का कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) जो अब तक भी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया है. और इसके पीछे के कई कारण है जिनमें की अस्पताल का निर्माण देर से शुरू होने से लेकर बजट तक सब कुछ शामिल है. इस अस्पताल का निर्माण नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. और मरीज़ो को इलाज के लिए बहार जाना पड़ रहा है. आखिर 10 सालों बाद भी इस अस्पताल को पूरी तरह से क्यों तैयार नहीं किया जा सका है कहाँ पर लापरवाही हुई है ये एक बड़ा सवाल है और इससे मरीजों की परेशानियाँ बढ़ती नज़र आ रही है. जानिए पूरा मामला.

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST