Jhalawar School Accident: Madan Dilawar का बड़ा फैसला जर्जर भवन होंगे जमींदोज | Rajasthan Top News

  • 1:28
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2025

Jhalawar School Accident: झालावाड़ जिले के मनोहर थाना में हाल ही में स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे के बाद सरकार ने शिक्षण संस्थानों के भवनों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालय भवनों की जांच का आदेश दिया है। बैठक में तय किया गया कि सभी जिलों में स्कूल भवनों का जिला कलेक्टरों की निगरानी में सर्वे कराया जाएगा। जर्जर हालत में पाए गए भवनों पर लाल क्रॉस का चिन्ह लगाकर उन्हें तत्काल बंद किया जाएगा। ऐसे भवनों को प्राथमिकता के आधार पर जमींदोज किया जाएगा और वैकल्पिक रूप से कंटेनर कक्षा या अस्थायी कक्षाओं की व्यवस्था की जाएगी। #JhalawarSchoolCollapse #RajasthanTragedy #SchoolSafety #ChildrenSafety #InfrastructureFailure #GovernmentAccountability #JusticeForVictims #madhandilawar

संबंधित वीडियो