Rajasthan News: झालावाड़ में पिपलोदी गांव के जिस सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 27 बच्चे घायल हैं, उसकी हालत बहुत जर्जर थी और इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी थी. गांव के लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार इस स्कूल में पत्थर गिरे थे जिसके बाद स्कूल, सरपंच तथा अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई थी लेकिन इन पर कभी कार्रवाई नहीं हुई.