Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में अब तक 6 बच्चों की मौत हो गई है. शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुणाल ने NDTV राजस्थान से एक्सक्लूसिव बातचीत में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि स्कूल में 70 बच्चों का नामांकन था. दुर्घटना के समय स्कूल में 60 बच्चे मौजूद थे. मलबे से सभी बच्चों को निकालने के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 11 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 2 बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है.