झुंझुनू के चिड़ावा की परमहंस एकेडमी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें हरियाणा पुलिस का एक कांस्टेबल फिल्मी स्टाइल में पिस्टल निकालकर युवाओं को फायरिंग की ट्रेनिंग देते हुए दिख रहा है। वीडियो में फायरिंग के बाद डीजे पर डांस करते हुए भी लोग नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्या यह कांस्टेबल नशे में था? यह ट्रेनिंग क्यों दी जा रही थी? पूरी खबर जानने के लिए देखें यह वीडियो। हमारे सहयोगी इम्तियाज दे रहे हैं झुंझुनू से पूरी जानकारी।