Jodhpur News: जोधपुर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला शनिवार (3 जनवरी) रात का है. शहर के पांच बत्ती सर्कल के पास 9 वर्षीय आशीष पर अचानक एक कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते के काटने से बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद एक दुकानदार ने बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया और उसकी जान बचाई. उसकी चीख-पुकार सुनकर कई लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. इस पूरे मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें बच्चे के ऊपर कुत्ता हमला करता दिखाई दे रहा है. गनीमत रही कि शख्स मौके पर पहुंच गया और उसने तुरंत कुत्तों को भगा दिया. #JodhpurNews #DogAttack #JodhpurDogAttack #StrayDogMenace #RajasthanNews #CCTVFootage #JodhpurCrime #DogBite #BreakingNewsHindi #SafetyAlert #JodhpurCity