Jodhpur News:दो कुली के बेटे बनेंगे Doctor | NEET | Rajasthan Top News | Viral Video

  • 7:18
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2025

Jodhpur News: हम दूसरों का बोझ उठाकर दो पैसे कमाकर अपना पर‍िवार चलाते थे. अब हमारे बेटे समाज की ज‍िम्‍मेदारी उठाएंगे. ये बातें दो कुली शिवराम चौधरी और कैलाश राम की हैं. शिवराम चौधरी का बेटा सौरभ कुमार और कैलाश राम का बेटा बजरंग कुमावत ने नीट की परीक्षा पास कर परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है. बेटे के नीट पास करने के बाद उनके चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी. इन लोगों ने बताया कि वैसे तो वह दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, लेकिन साथी कुली लोगों के सहयोग से अपने बच्चों को डॉक्टरी में एडमिशन दिलवाने में सफल हुए हैं. कुली शिवराम चौधरी और कैलाश राम के बेटों ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. #Jodhpur #railwaystation #medicalcollege #jodhpur #rajasthan #neet

संबंधित वीडियो