जोधपुर (Jodhpur) की विवेक विहार कॉलोनी (Vivek Vihar Colony) में 20,000 से ज्यादा परिवार रहते हैं, लेकिन 14 साल बाद भी यहां सुविधाओं की कमी है. सड़कों का निर्माण अधूरा है और पक्की सड़कों का अभाव है, जिससे लोगों को रोजाना यात्रा में परेशानी होती है. कॉलोनी में सड़क लाइट्स भी नहीं हैं, जिससे रात के समय महिलाओं को बाहर जाने में डर लगता है. इसके अलावा, गंदगी और कचरा जलाने से लोगों को समस्या हो रही है. JDA अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन देखना है कि कब तक ये समस्याएं हल होती हैं.