PM की पहली पसंद Jodhpuri Safa, लुप्त होती परंपरा को बचाने के लिए 12 सालों से हो रही अनोखी पहल

  • 6:29
  • प्रकाशित: अप्रैल 05, 2025

 Rajasthan News: जोधपुरी साफा राजस्थान की पहचान है यहाँ पर लोग अपने सर पर साफा ज़रूर पहनते हैं । ये साफा राजस्थान की संस्कृति की कहानी भी कहता है । जोधपुरी साफे का अपना एक इतिहास है लेकिन समय के साथ साफा का प्रचलन सिर्फ विशेष मौकों पर ही देखने को मिलता है । राजस्थान में पचपन साल के मनोज बोहरा इसी परंपरा को बचाने की कोशिश में लगे हैं और सभी उम्र के लोगों को साफा बनाने की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं देखिए इस रिपोर्ट में । #jodhpur #rajasthannews #latestnews #viralvideo #JodhpuriSafa

संबंधित वीडियो