Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध को 26 साल बीत चुके हैं. लेकिन इस युद्ध की यादें आज भी सैनिकों और शहीदों के परिजनों के दिलों में ताजा हैं. 1999 में लड़े गए इस युद्ध में उत्तराखंड के 75 वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी. देश भर में 527 सैनिक शहीद हुए और 1,300 से अधिक घायल हुए. यह युद्ध 18,000-20,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया, जहां संसाधनों की कमी के बावजूद भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया. टाइगर हिल, तोलोलिंग, प्वाइंट 4875 और प्वाइंट 5140 जैसी चोटियों को जीतना असंभव माना जाता था, लेकिन सैनिकों के जज्बे ने इसे संभव कर दिखाया.