Khatushyamji ringas road accident: रींगस में खाटूश्यामजी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच तेज रफ्तार वाहनों का कहर एक बार फिर भारी पड़ गया. देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रींगस-खाटूश्यामजी रोड पर करणी माता मंदिर के पास हुआ. देर रात चेतक एक्सप्रेस से कुछ श्याम भक्त रींगस रेलवे स्टेशन पर उतरे. वहां से 8 लोग एक टेंपो किराए पर लेकर खाटूश्यामजी के लिए रवाना हुए. रींगस से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर करणी माता मंदिर के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कैंपर गाड़ी ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो असंतुलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. हादसे में टेंपो में सवार सभी 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.