Rajasthan News: सवाई माधोपुर में रणथंभौर से सटे एक गांव के किसान की शनिवार को बाघ के हमले में मौत हो गई थी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कुंडेरा श्यामपुरा रोड पर रावल गांव में युवक का शव रखकर जाम लगा दिया है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सरकार से मृतक युवक के परिवार को एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा के पहुंचने पर ग्रामीणों और स्थानीय प्रसाशन के बीच सहमति बनी. इसके साथ ही राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया.