Rajasthan News: डीडवाना (Didwana) जिले के मारोठ क्षेत्र में स्थित रघुनाथजी के मंदिर की जमीन को लेकर जारी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस द्वारा राजपूत (Rajput) समाज के कुछ लोगों व एक वकील को जबरन लॉकअप में डालने व अभद्र भाषा प्रयोग करने के खिलाफ नावा-कुचामन बार संघ के वकील विरोध जताते हुए पेन डाउन हतड़ताल (Pen Down) पर चले गए. शनिवार को भारी संख्या में राजपूत समाज के लोग भी एकत्रित हो गए. इसे देखते हुए चार थानों की पुलिस को मारोठ क्षेत्र में तैनात किया गया है. वही ASP, ADM व SDM भी मौके पर पहुंचे हैं, जहां दोनों पक्षो से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है. #RajasthanNews #RaghunathTemple #RajputCommunity #NathSamaj #LandDispute #Tension #Virals #RajasthanUpdates #TempleDispute #CommunityTension