कोटा में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 5 साल की एक मासूम बच्ची को आवारा कुत्ते ने निशाना बनाया। कुत्ते ने बच्ची के सिर और चेहरे पर गंभीर हमला किया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उसकी जान बचाई और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसे कोटा रेफर कर दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे और सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानें पूरी घटना और बच्ची की मौजूदा हालत के बारे में।