कोटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 'ओएस ड्रिंक' के नाम से बेचे जा रहे एक भ्रामक प्रोडक्ट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अर्जुन विहार प्रथम स्थित एक फर्म से 110 बोतलें जब्त कर सीज कर दी हैं, जिन्हें ओआरएस (Oral Rehydration Solution) के रूप में बेचा जा रहा था