Kota Suicide Case: कोटा मेडिकल कॉलेज में तृतीय वर्ष की MBBS छात्रा प्राची मीणा ने पेपर खराब होने के कारण डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना नयापुरा थाना क्षेत्र की आकाशवाणी कॉलोनी में हुई। प्राची अपने कमरे में फंदे से लटकी मिली। उसकी बड़ी बहन ने उसे इस हालत में देखा और मदद के लिए चिल्लाई। पड़ोसियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। #KotaSuicide #MBBSStudent #PrachiMeena #KotaMedicalCollege #DepressionAwareness #StudentSuicide #NayaPura #ExamStress #MentalHealth #RajasthanNews