Kota Suicide: कोटा में बच्चों की खुदकुशी का सिलसिला रुक नहीं रहा है। हर महीने कोई न कोई बच्चा अपनी जान दे रहा है। सवाल यह है कि आखिर बच्चे अपनी जान क्यों दे रहे हैं? क्या उन पर पैसा खर्च करने का दबाव है या असफलता का डर हावी हो रहा है? क्या कोचिंग संचालकों की मनमानी और अभिभावकों का दबाव भी इसके लिए जिम्मेदार है? इन सवालों पर हमें सोचने की जरूरत है।