कोटपूतली (Kotputli) के किरतपुरा गांव में बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना को निकलने के लिए पिछले 65 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है. NDRF और SDRF टीम का प्लान A और प्लान B दोनों में सफलता अभी तक नहीं मिल पाई. प्लान बी पर काम जारी है.