कोटपूतली (Kotputli) में 3 साल की बच्ची चेतना को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) 65 घंटे से जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ (NDRF and SDRF) टीम पाइलिंग मशीन से खुदाई कर रही है, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण देरी हो रही है. प्रशासन की देरी, जेसीबी का देर से इस्तेमाल और देसी जुगाड़ की बजाय आधुनिक मशीनों का न इस्तेमाल करने पर सवाल उठ रहे हैं.