कोटपूतली (Kotputli) में बोरवेल में गिरने वाली बच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन में नई चुनौतियाँ सामने आ रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि पाइलिंग मशीन के वाइब्रेशन से मिट्टी ढहने का खतरा है, जिससे बच्ची के ऊपर गीली मिट्टी गिर सकती है और उसे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. इस डर को देखते हुए पाइलिंग मशीन को बोरवेल से दूर किया जा रहा है और जेसीबी मशीन से खुदाई जारी है.