Kuchaman Murder: तिरुपति में मुंडन, बस-ट्रेन में घूमा Rulaniya का चौथा हत्यारा जुबैर Arrest

  • 2:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2025

कुचामन में व्यापारी रमेश रुलानिया की जिम में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन इनामी बदमाशों को बंगाल से गिरफ्तार किया है. इनमें धर्मेंद्र, गणपत और महेश शामिल हैं, जिन पर प्रत्येक पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस मामले में कुल चार बदमाश वांटेड थे, जिनमें से तीन को पकड़ लिया गया है, जबकि जुबैर अभी भी फरार है. पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. 

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST