कुचामन में व्यापारी रमेश रुलानिया की जिम में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन इनामी बदमाशों को बंगाल से गिरफ्तार किया है. इनमें धर्मेंद्र, गणपत और महेश शामिल हैं, जिन पर प्रत्येक पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस मामले में कुल चार बदमाश वांटेड थे, जिनमें से तीन को पकड़ लिया गया है, जबकि जुबैर अभी भी फरार है. पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.