Lady Don Marriage: Jaipur की जेल, दो खूंखार हत्यारे, पहले प्यार फिर शादी और अब...! | Crime News

  • 8:59
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2026

राजस्थान के सबसे चर्चित 'टिंडर मर्डर केस' की मुख्य आरोपी प्रिया सेठ और चार हत्याओं के दोषी हनुमान प्रसाद आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। आजीवन कारावास की सजा काट रही प्रिया सेठ को राजस्थान हाई कोर्ट से अपनी शादी के लिए 15 दिन की आपात पैरोल मिली है। प्रिया जयपुर की सांगानेर खुली जेल (Open Jail) में बंद है। वहीं, उसके दूल्हे हनुमान प्रसाद, जिसने अलवर में तीन बच्चों समेत चार लोगों की हत्या की थी, उसे भी शादी के लिए पैरोल मिली है

संबंधित वीडियो