Lawrence Bishnoi : Ashok Chandak की बेटी लॉरेंस को भेजती है राखी, जानें पूरा सच | Latest News

  • 2:03
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2024

Lawrence Bishnoi : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने लॉरेंस बिश्रोई गैंग के सात शूटर्स(Shooters) को काबू किए है। इनके कब्जे से कई हथियार और जीपीएस डिवाइस बरामद की है। इस गैँग से जुड़े पांच अपराधी श्रीगंगानगर में पूर्व विधायक राजकुमार गौड़(Rajkumar Gaur)के भांजे सुनील पहलवान की हत्या करने के लिए दो बार रैकी भी कर चुके है। तीन शूटर तो श्रीगंगानगर में कई दिनों तक रूके भी थे लेकिन स्थानीय पुलिस को इनकी भनक तक नहीं लगी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब और अन्य राज्यो से गैँगस्टरर लॉरेंस बिश्नोई गैँग के सात शूटर्स गिरफ्तार किए गए है। इनसे भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं

संबंधित वीडियो