Amaira Suicide Case: 9 साल की अमायरा याद है आपको... वही बच्ची जो कुछ दिनों पहले जयपुर के एक नामी स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी. इस बच्ची की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में था. अमायरा ने 1 नवंबर 2025 की दोपहर जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी. इस घटना ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ दिया बल्कि स्कूल सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. अब करीब दो महीने बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द कर दी.