Cattle deaths in Bikaner: बीकानेर के हदां गांव (कोलायत) में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 129 मवेशियों की मौत हो गई. क्षेत्र में 100 बकरियां और करीब 10 भेड़ों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. शनिवार रात, आकाशीय बिजली गिरने से हुई इस बड़ी पशुहानि ने हिला दिया है. जानकारी के मुताबिक, हदां गांव से 4 किलोमीटर दूर मोहनराम के खेत में भाणेका गांव निवासी रेवंत सिंह भेड़-बकरियों को लेकर रह रहा था.